साउथ की हीरोइन को पास करा दिया एसटीईटी : तेजस्वी।>> Samastipur City

 पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर एसटीईटी के परीक्षा परिणाम पर सवाल उठाए हैं। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सनी लियोनी को बिहार की जूनियर इंजीनियर परीक्षा में टॉप कराने के बाद अब मलयालम अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन को एसटीईटी परीक्षा पास करवा दी।




उन्होंने आरोप लगाया कि हर परीक्षा बहाली में धांधली से बड़ी संख्या में युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है। एक बहाली पूरा करने में एक दशक लगाते हैं, वह भी धांधली के साथ। आरोप लगाया कि इससे पता चलता है कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था चौपट है। पार्टी नेत्री के ट्वीट को तेजस्वी ने किया टैग: तेजस्वी यादव ने अपने इस ट्वीट के साथ राजद नेत्री रितु जायसवाल के उस ट्वीट को भी टैग किया, जिसमें उन्होंने रिषीकेश कुमार नामक अभ्यर्थी के एसटीईटी प्रमाणपत्र पर दक्षिण की हीरोइन की फोटो लगी दिखाई है।

Previous Post Next Post