गला दबाकर युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम। Samastipur News

झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर : ज़िलें के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेसराहा पंचायत स्थित सुनसान इलाके में अवस्थित मधुपाकर चौर के एक खेत से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है।



 रविवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से ही उसकी पल्सर बाइक व क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन भी बरामद किया है। शव बरामद होने की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई वहीं सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ घटना स्थल पर मृतक का शव देखने पहुंची। 


मृतक की पहचान सिमरी पंचायत के वार्ड संख्या- 9 निवासी जय नारायण साह के पुत्र सुरेश साह (26) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी विवेक कुमार शर्मा  व थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 


वहीं एफएसएल टीम ने घटनास्थल से संबंधित नमूने जांच पड़ताल हेतु एकत्रित किए हैं। मृतक के गर्दन पर गहरे जख्म के निशान व दाहिना पैर पर घुटने के उपर टूटा हुआ पाया गया हैं। 


उधर घटना से आक्रोशित लोगों ने हत्यारे की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के शव को सिमरी चौक पर रख कर गढ़सिसई - कल्याणपुर बस्ती पथ को जाम कर विरोध प्रदर्शन  शुरू कर दिया। करीब तीन घंटे बाद अंचल पुलिस निरीक्षक पिंकी प्रसाद के आश्वासन के बाद जाम हटा। 


घटना के संबंध में मृतक के पिता सिमरी पंचायत के वार्ड संख्या- 9 निवासी जय नारायण साह ने बताया कि मेरा पुत्र सुरेश कुमार (26) हलवाई का काम करता था। शनिवार की शाम करीब 4 बजे उसके ग्रामीण मित्रों ने हलई में आयोजित एक भोज में काम करने की बात कह कर उसे घर से बुलाकर ले गए। 


बाद में शाम होने पर जानकारी दी कि सुरेश की मौत एक सड़क दुर्घटना में हो गई है। जिसके बाद उन्होंने खोजबीन शुरू की परंतु सुरेश का मोबाइल बंद रहने के कारण संपर्क नहीं हो सका। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। 


रविवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा

खेसराहा पंचायत स्थित मधुपाकर चौर में एक युवक का शव फेंके होने की खबर पर जाकर देखा तो वह सुरेश का ही शव था। हत्या की खबर मिलते ही स्वजनों के करुण कंद्रण से माहौल गमगीन हो गया। 


डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टतया हत्या का मामला प्रतीत होता है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापमारी कर रही है। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। उधर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि 

 मृतक के परिजनों के अनुसार शनिवार को 4.00 बजे संध्या मृतक सुरेश साह अपने साथी अनिल कुमार राय पे० रामनन्दन राय उर्फ कारी राय तथा रामविनय महतो पे० धर्मेश महतो दोनों सा० सिमरी थाना विद्यापतिनगर जिला समस्तीपुर के साथ मिठाई बनाने हेतु घर से निकले थे। 


परन्तु रविवार को समय 09.30 बजे मृतक सुरेश साह का शव ग्राम खेसराहा स्थित मधुपाकर चौर में मिला है। मृतक के दोनों साथी अनिल कुमार राय एवं रामनन्दन राय अभी फिरार है। पुलिस के द्वारा दोनों फिरार को खोजा जा रहा है। 


मृतक का शव उनके दाहिना पैर का घुटना के उपर टुटा तथा गर्दन पर निशान का चिन्ह अवस्था में पाया गया है। घटना की सूचना पर एसडीपीओ, दलसिंहसराय एवं थानाध्यक्ष विद्यापतिनगर घटनास्थल पर पहुँच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है।

Previous Post Next Post