(झुन्नू बाबा)
समस्तीपुर ! ब्रह्मकुमारी के मुख्य कार्यालय माउंट आबू राजस्थान में आयोजित ग्लोबल समिट 2024 में एनजीओ संघ बिहार के सचिव दुधपुरा निवासीअधिवक्ता संजय कुमार बबलू को सम्मानित किया गया ,4 से 7 अक्टूबर24 तक आयोजित इस कार्यक्रम में पूरे देश के 20000 से ज्यादा ब्रह्मकुमारी के प्रतिनिधि एवम अन्य भाग ले रहे थे वही लगभग 150 विदेशी प्रतिनिधि भाग ले रहे थे l
चार दिन के इस ग्लोबल समिट कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने किया था हिमाचल प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान आदि राज्यों के मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शिरकत किया वहीं दूसरी तरफ देश के कई मंत्री विधायको ने अपने सहभागिता निभाई ।
ब्रह्माकुमारी संस्थान के रेडियो चैनल मधुबन और टीवी चैनल पर अपना व्याख्यान देते हुए संजय कुमार बबलू ने कहा तमाम विसंगतियों के बाद भी अपना भारत ही एक ऐसा देश है जो आज भी पूरे विश्व को विश्व शांति की ओर ले जा सकता है
और अध्यात्म की ओर प्रेरित कर सकता है उन्होंने कहा कि चीन की सभ्यता कौशल के लिए जानी जाती है रोम की सभ्यता सुंदरता के लिए जानी जाती है अरब की सभ्यता संपदा के लिए जानी जाती है तुर्क की सभ्यता बहादुरी के लिए जानी जाती है
एकमात्र हमारी भारत की सभ्यता और संस्कृति है जो की ज्ञान और प्रज्ञा के लिए जानी जाती है जिस प्रकार जाने माने हीरे के व्यवसाय करने वाले लेखराज ने अध्यात्म से प्रेरित होकर अपना सब कुछ जनकल्याण में समर्पित कर दिया और आज भगवान के रूप में देखे जाते हैं इसी प्रकार अन्य लोगों की भी इनसे शिक्षा लेकर समाज सेवा करने की आवश्यकता है
मतभेद होने पर भी मनभेद हो ना पाए के विचार से ही सहित समाज जागृत होगा और पूरे देश में सांप्रदायिक सद्भाव की मशाल जलती रहेगीl समस्तीपुर जिले के सामाजिक संगठन के पदाधिकारी अधिवक्तागण बुद्धिजीवियों ने संजय को शुभकामना देते हुए कहा है इस तरह के बड़े कार्यक्रमों में व्याख्यान देना और सम्मान पाना समस्तीपुर ही नहीं बिहार के लिए गौरव की बात हैl