समस्तीपुर: धावा दल के द्वारा दो बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया। Samastipur News

 

                  ( झुन्नू बाबा )

समस्तीपुर ! प्रयास जुवेनाइल ऐड सेंटर  समस्तीपुर की सूचना पर समस्तीपुर जिले के समस्तीपुर सदर प्रखंड में काम कर रहे दो बाल श्रमिक  को मुन्ना मोटर गैराज बहादुर पुर चौक से एक निवालिक बालक और न्यू ओम प्रिय स्वीट्स से एक निवालिक बालक को बागली टोला , समस्तीपुर,से मुक्त करवाया गया है।

 श्रम अधिक्षिका नेहा आर्या द्वारा गठित धावा दल के सदस्य में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुमारी उषा कुशवाहा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संजय सिंह खानपुर और प्रयास संस्था से सोनेलाल ठाकुर, नगेन्द्र नाथ,अवधेश कुमार,प्रभात कुमार आउटरीच वर्कर, चाइल्ड लाइन से कमलेश कुमार और टाउन थाना के सुरक्षा कर्मी ने कार्यवाही को अंजाम दिया और नियोजक पर FIR की प्रकिया किया जा रहा है। मौके पर मौजूद संस्था के आउटरीच वर्कर प्रभात कुमार ने बताया कि श्रम विभाग के सहयोग से नियमित बाल श्रमिको को मुक्त करवाने हेतु अभियान चलाया जाता है एवं उनके पुनर्वास हेतु प्रयास संस्था विभाग से समन्वय स्थापित कर मुक्त बच्चो को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का काम करती है।

Previous Post Next Post